Advertisement

'78 साल का बूढ़ा आदमी काम कर रहा है, 23 साल का शादाब खान देख रहा है', VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी 78 साल के बूढ़े आदमी को पिच पर काम करते हुए देख रहे हैं। वहीं कमेंटेटर शादाब खान समेत पूरी पाकिस्तानी टीम को ट्रोल कर रहा है।

Advertisement
Cricket Image for Cricket Viral Video Commentator Roasting Shadab Khan And Pakistan Team
Cricket Image for Cricket Viral Video Commentator Roasting Shadab Khan And Pakistan Team (cricket viral video)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 02, 2022 • 03:45 PM

Cricket Viral Video: आज का दौर सोशल मीडिया का है। मैदान के अंदर या बाहर कुछ भी हो चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। नई हो या पुरानी क्रिकेट से जुड़ी हर क्लिप को फैंस बड़े ही चाव से देखते हैं। इस बीच इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान टीम से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ बांधे मजे से 78 साल के बूढ़े आदमी को पिच पर काम करते हुए देख रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 02, 2022 • 03:45 PM

इस दौरान कमेंटेटर को यह कहते सुना जाता है, '9 युवा लोग खड़े होकर देख रहे हैं और 78 साल का एक बूढ़ा आदमी काम कर रहा है। शादाब खान 23 साल के हैं और वो 78 साल के एक बूढ़े व्यक्ति को पिच फ्लैट करते हुए देख रहा है। कोई ऐसा कैसे कर सकता है।'

Trending

इस वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम पर ही 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं फैंस जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बचाव करते हुए लिखा, 'जरा बड़ा हो जाएं। सिर्फ इसलिए कि वे पाकिस्तान से हैं, हर बात पर उन्हें ट्रोल ना करें। वो इंसान क्यूरेटर है और जानता है कि पिच पर क्या करना है और क्या नहीं करना है।'

यूजर ने आगे लिखा, 'इंसानियत दिखाने के बहाने से खिलाड़ी पिच को खराब कर सकते हैं। इसके बजाए क्यूरेटर के प्रति सम्मान दिखाएं कि वह इस उम्र में भी काम कर रहा है और वह अपना काम करने के लिए काफी मजबूत है। सिर्फ इसलिए कि एक कमेंटेटर ने किसी को भुनाया इसका मतलब यह नहीं है कि वे गलत हैं।'

यह भी पढ़ें: 'ना लड़की की तरफ देखता हूं ना फोटो खिंचवाता हूं', इंडियन लड़की को मोहम्मद रिजवान ने किया मना

वहीं अन्य यूजर्स भी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान की टीम एशिया कप खेल रही है। जहां पहले मुकाबले में भारत ने उसे 5 विकेट से हराया वहीं अब उसका अगला मुकाबला हांगकांग के खिलाफ करो या मरो का है।

Advertisement

Advertisement