Advertisement

CWI का बड़ा बयान, कहा-'बांग्लादेश दौरे पर 3 की बजाए 2 टेस्ट ही खेल सकती है वेस्टइंडीज'

वेस्टइंडीज की अगले साल जनवरी में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज कोविड-19 के कारण आने वाली चुनौतियों के चलते दो मैचों की ही हो सकती है। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, यह दौरा

Advertisement
Cricket West Indies says Test series against Bangladesh could be reduced to two matches in hindi
Cricket West Indies says Test series against Bangladesh could be reduced to two matches in hindi (West Indies vs Bangladesh)
IANS News
By IANS News
Nov 23, 2020 • 03:53 PM

वेस्टइंडीज की अगले साल जनवरी में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज कोविड-19 के कारण आने वाली चुनौतियों के चलते दो मैचों की ही हो सकती है। आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, यह दौरा जनवरी 2021 में होना हैं जहां दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे।

IANS News
By IANS News
November 23, 2020 • 03:53 PM

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि तीन से दो टेस्ट मैच करने का विकल्प है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उसे अगले कुछ दिनों में तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, समस्या यह है कि हमें इसे सभी तरह से देखना है, इसमें कोविड-19, कार्यक्रम और कीमत शामिल है। 

Trending

इस समय कोविड-19 ने विश्व क्रिकेट पर जो दबाव बनाया है वह रेवेन्यू के लिए काफी अहम है। हम बांग्लादेश आना चाहते हैं क्योंकि हम संबंधों और दिवपक्षीय करार का सम्मान करते हैं। रिकी ने हालांकि कहा वह बांग्लादेश में अपने सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं आपको इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम किसी भी दौरे पर अपनी उपलब्ध सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल हैं। हम मानते हैं कि बांग्लादेश का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वहां का मौहाल हमारी स्थितियों से काफी अलग होता है।"

Advertisement

Advertisement