मार्च 12, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लेकर यह खबर है कि वे रियलिटी शो रोडीज छोड़ सकते हैं। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ उनका झगड़ा हो गया है। दोनों के बीच अनबन होते ही भज्जी तुरन्त सेट छोड़कर वहां से चल पड़े। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
गौरतलब है कि शो की शूटिंग के दौरान यहां एक कंटेस्टेंट को सबसे बड़ा बड़ा फीयर फेस करने का टास्क दिया गया। इस टास्ट के तहत उसे बिजली के झटके दिए जाने थे। इसी में नेहा धूपिया ने कहा कि कंटेस्टेंट के पैर पर पानी भी डाला जाए। नेहा धूपिया ने जैसे ही ये बात कही वहां मौजूद हरभजन सिंह भड़क गए। उन्होंन कहा कि – ये गलत है। आप टास्क के लिए किसी को इतना परेशान नहीं कर सकतीं। इससे उसकी जान भी जा सकती है। मैं इस टास्क का हिस्सा नहीं बनूंगा। ऐसा कहकर भज्जी शूटिंग छोड़ कर वहां से चल दिए।
उल्लेखनीय है कि इस मामले पर भज्जी के अलावा बांकी सभी गैंग लीडर्स एकजुट रहे। शो में हरभजन सिंह के अलावा नेहा धूपिया, रणविजय सिंह, प्रिंस नरूला और करूण कुंद्रा भी गैंग लीडर्स हैं।