भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। मलिक ने लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है। शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपने विवाह समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।
बुधवार को ही सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे उनके और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें तेज हो गईं थी। सानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “शादी कठिन है। तलाक कठिन है। अपना कठिन चुनें। मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है।आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। कम्युनिकेशन कठिन है। कम्युनिकेशन ना करना कठिन है। अपना कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। ये हमेशा कठिन रहेगी लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं। बुद्धिमानी से चुनें।"
सानिया की इस पोस्ट ने फैंस को ये संकेत दे दिया था कि शोएब और उनके बीच सबकुछ शायद ठीक नहीं है लेकिन अब शोएब मलिक का दूसरी शादी करना कहीं न कहीं इस बात पर मुहर लगाता है कि सानिया और शोएब ने अलग होने का फैसला कर लिया है। हालांकि, अभी तक दोनों ने ही तलाक के मामले पर चुप्पी साधी हुई है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सानिया शोएब की शादी पर क्या रिएक्शन देती हैं।
- Alhamdullilah
— (@realshoaibmalik) January 20, 2024
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV