Chetan Chauhan (Twitter)
लखनऊ, 16 अगस्त | उत्तरप्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का रविवार को किडनी खराब होने की वजह से निधन हो गया। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालत खराब होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया।
चौहान (73) योगी सरकार में ऐसे दूसरे मंत्री हैं,जिनका कोरोनावायरस से इस महीने निधन हो गया।इससे पहले 2 अगस्त को, उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण का इस महामारी से निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। चौहान एक प्रसिद्ध क्रिकेटर भी थे।