Cricket Image for Csk Batsman Suresh Raina Reacts To Meme Featuring Him And Sam Curran (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) अपने निराले अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी पर जमकर मीम्स बनते हैं और अक्सर सैम कुरेन की तुलना छोटे बच्चे से होती है। इस बीच सीएसके के बल्लेबाजी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सैम कुरेन से जुड़े एक मीम पर रिएक्ट किया है।
सैम कुरेन और सुरेश रैना का एक मीम जमकर वायरल हो रहा है। इस मीम को देखकर खुद सुरेश रैना भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए हैं। मीम में रैना सैम कुरेन को समझाते हुए कह रहे हैं कि घर लौटने के बाद अच्छे से पढ़ाई करना और अगर कोई अनजान शख्स चॉकलेट दे तो खा मत लेना।
