Advertisement
Advertisement
Advertisement

Qualifier 2: वॉट्सन- फाफ डु प्लेसी की अर्धशतकीय पारी, चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह

10 मई। फाफ डु प्लेसी और शेन वॉट्सन की अर्धशतकीय पारी के दम पर सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके के ओपनर्स भले ही शुरूआत में दबाव में नजर आए लेकिन जैसे - जैसे समय आगे

Advertisement
Qualifier 2: वॉट्सन- फाफ डु प्लेसी की अर्धशतकीय पारी, चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में
Qualifier 2: वॉट्सन- फाफ डु प्लेसी की अर्धशतकीय पारी, चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 10, 2019 • 11:01 PM

10 मई। फाफ डु प्लेसी और शेन वॉट्सन की अर्धशतकीय पारी के दम पर सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके के ओपनर्स भले ही शुरूआत में दबाव में नजर आए लेकिन जैसे - जैसे समय आगे बढ़ता गया वॉट्सन और फाफ डु प्लेसी दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजों पर हावी होते गए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 10, 2019 • 11:01 PM

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की। 89 रन पर फाफ डु प्लेसी 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शेन वॉट्सन ने भी अर्धशतक जमाया और 50 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने।

Trending

12 मई को आईपीएल 2019 के फाइनल में ेचेन्नई और मुंबई का होगा मुकाबला।

हालांकि रैना कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन इसके बाद धोनी और अंबाती रायडु ने बड़े आसानी के साथ सीएसके के लिए लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम आईपीएल 2019 के फाइनल में पहुंच गई। धोनी 19वें ओवर में 9 रन बनाकर आउट हुए तो अंबाती रायडु 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल, अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। इशांत शर्मा ने 1 विकेट चटकाया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में सीएसके गेंदबाजों के सामने 9 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सीएसके की ओर से हरभजन सिंह ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो ने भी कमाल किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे।

इसके साथ - साथ इमरान ताहिर (1), रविंद्र जडेजा (2) और दीपक चाहर (2) के खाते आए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा 38 रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऋषभ पंत ने शानदार संघर्ष दिखाया और25  गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए।

पंत के अलावा कॉलिन मुनरो 27 और शिखर धवन 18 रन ही सके।

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement