Qualifier 2: वॉट्सन- फाफ डु प्लेसी की अर्धशतकीय पारी, चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में (Twitter)
10 मई। फाफ डु प्लेसी और शेन वॉट्सन की अर्धशतकीय पारी के दम पर सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके के ओपनर्स भले ही शुरूआत में दबाव में नजर आए लेकिन जैसे - जैसे समय आगे बढ़ता गया वॉट्सन और फाफ डु प्लेसी दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजों पर हावी होते गए।
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की। 89 रन पर फाफ डु प्लेसी 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शेन वॉट्सन ने भी अर्धशतक जमाया और 50 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने।
12 मई को आईपीएल 2019 के फाइनल में ेचेन्नई और मुंबई का होगा मुकाबला।