चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है और इसी कड़ी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। इस हार के बाद सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा बयान देते हुए ये स्वीकार किया कि 2024 में मेगा-ऑक्शन में फ्रैंचाइज़ी ने गड़बड़ी की है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ हार के बाद बोलते हुए, फ्लेमिंग ने कहा कि टीम ने सीज़न की शुरुआत में चीज़ें सही नहीं कीं और उसके बाद से हर मैच में गिरावट जारी रही। मौजूदा सीजन में चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत की थी लेकििन उसके बाद से अपने अगले 8 मैचों में से वो सिर्फ़ एक मैच ही जीत पाए हैं।
हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा, "हम अपने खेलने के तरीके के बारे में विस्तार से विचार कर रहे हैं। साथ ही ये भी देख रहे हैं कि खेल किस तरह विकसित हो रहा है और ये आसान नहीं है। इसीलिए हमें आज अपने प्रदर्शन पर गर्व है। हम इतने लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहे हैं और इसे दूसरे तरीके से आगे बढ़ाने में ज्यादा समय नहीं लगता। अन्य टीमें बेहतर हो गई हैं और यही ऑक्शन का उद्देश्य है। लेकिन हम इसे सही तरीके से नहीं कर पाए हैं।"