इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के आगामी सीज़न से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पूर्व कप्तान एमएस धोनी और दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ियों की अगुवाई में सीएसके के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। सीएसके के हाई-परफॉरमेंस सेंटर में 10-दिवसीय प्री-सीजन कैंप से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
इस बीच प्रैक्टिस सेशन से अनकैप्ड पेसर अंकुश कंबोज का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी को गेंदबाजी कर रहे हैं। वीडियो में, कंबोज लगातार दो बेहतरीन यॉर्कर फेंकते हैं, जबकि एमएस धोनी दोनों गेंदों को रोकने में सफल रहते हैं। वहीं, एक यॉर्कर पर धोनी हेलीकॉप्टर शॉट भी खेलते हैं जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Anshul Kamboj Yorkers To Thala Dhoni pic.twitter.com/gpgev2kwJV
— (@YelloveVersions) March 3, 2025
इस हल्की ट्रेनिंग के दौरान धोनी अच्छे मूड में दिखे और उन्होंने नेट्स में कुछ बड़े शॉट भी लगाए। धोनी को डिफेंस के साथ-साथ कुछ लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए भी देखा गया उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास सेशन के दौरान स्पिनरों का सामना किया, जिसमें रविचंद्रन अश्विन भी शामिल रहे। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सहित अधिकांश भारतीय खिलाड़ी इस शिविर का हिस्सा हैं।