आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इस साल सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली सीएसके की टीम बैंगलोर को हराकर टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी, लेकिन धोनी की टीम के सामने फिलहाल काफी मुश्किलें दिख रही हैं। दरअसल, सुपर किंग्स के 3 बड़े खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से थाला धोनी की परेशानियां बढ़ चुकी है। आज हम आपको सीएसके के इन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।
शिवम दुबे (Shivam Dube)
पिछले सीजन सुपर किंग्स के लिए धमाकेदारी पारियां खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे शायद इस साल सीजन के शुरुआत में एक्शन में नज़र नहीं आएंगे। दरअसल, हाल ही में रणजी ट्रॉफी के दौरान दुबे साइड स्ट्रेन इंजरी का शिकार बने। इसके बाद से ही वो बैंगलोर स्थित एनसीए में फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इंजरी पर फिलहाल कोई बड़ा अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि ये माना जा रहा है कि वो आईपीएल के कुछ मैच मिस करेंगे।