Advertisement

MS Dhoni के ये 3 सुपर किंग्स नहीं हुए हैं फिट! 22 मार्च को होने वाला है RCB से महामुकाबला

पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली सीएसके की टीम बैंगलोर को हराकर टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी, लेकिन धोनी की टीम के सामने फिलहाल काफी मुश्किलें दिख रही हैं

Advertisement
MS Dhoni के ये 3 सुपर किंग्स नहीं हुए हैं फिट! 22 मार्च को होने वाला है RCB से महामुकाबला
MS Dhoni के ये 3 सुपर किंग्स नहीं हुए हैं फिट! 22 मार्च को होने वाला है RCB से महामुकाबला (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 15, 2024 • 05:31 PM

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इस साल सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली सीएसके की टीम बैंगलोर को हराकर टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी, लेकिन धोनी की टीम के सामने फिलहाल काफी मुश्किलें दिख रही हैं। दरअसल, सुपर किंग्स के 3 बड़े खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से थाला धोनी की परेशानियां बढ़ चुकी है। आज हम आपको सीएसके के इन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 15, 2024 • 05:31 PM

शिवम दुबे (Shivam Dube)

Trending

पिछले सीजन सुपर किंग्स के लिए धमाकेदारी पारियां खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे शायद इस साल सीजन के शुरुआत में एक्शन में नज़र नहीं आएंगे। दरअसल, हाल ही में रणजी ट्रॉफी के दौरान दुबे साइड स्ट्रेन इंजरी का शिकार बने। इसके बाद से ही वो बैंगलोर स्थित एनसीए में फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इंजरी पर फिलहाल कोई बड़ा अपडेट प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि ये माना जा रहा है कि वो आईपीएल के कुछ मैच मिस करेंगे। 

मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)

सुपर किंग्स के जूनियर मलिंगा यानी मथीशा पथिराना भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। पथिराना को हाल ही में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। यही वजह है उनका भी शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध होना फिलहाल तय नहीं है।

बता दें कि पिछले साल पथिराना ने अपनी घातक यॉर्कर से खूब धमाल मचाया था। उन्होंने 12 मैचों में सुपर किंग्स के लिए 19 विकेट झटके थे। ऐसे में पथिराना का उपलब्ध ना होना सीएसके के लिए सच में बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।

डेवोन कॉनवे (Devon Conway)

Also Read: Live Score

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ और पिछले सीजन के हीरो डेवोन कॉनवे भी आईपीएल से पहले बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। कॉनवे के अंगूठे पर गंभीर चोट लगी है जिस वजह से वो आईपीएल का आधा सीजन नहीं खेल पाएंगे। कॉनवे ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए 16 मैचों में 51.69 की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 672 रन ठोके थे। ऐसे में ये साफ है कि कॉनवे का आईपीएल के लिए उपलब्ध ना होना सीएसके के लिए बड़ा झटका है।

Advertisement

Advertisement