CSK vs SRH IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेली। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान वॉर्नर काफी संघर्ष करते हुए नजर आए थे। ऐसा कम ही मौकों पर देखने को मिला है कि वॉर्नर ने इस कदर मैदान पर स्ट्रगल किया हो।
डेविड वॉर्नर ने अपने 57 रन बनाने में 55 गेंदे ले ली थी। वहीं मैच के दौरान डेविड वॉर्नर शॉट लगाने के लिए इतना छटपटाने लगे कि बीच मैदान वह मैदान पर ही सिर पकड़कर बैठ गए थे। मैच के 15 वें ओवर में लुंगी एनगिडी के ओवर में वॉर्नर ने कुछ नया करने की सोची।
वॉर्नर ने विकेट छोड़कर लुंगी एनगिडी की गेंद को बाउंड्री पार कराने की कोशिश की लेकिन गेंद वॉर्नर से मिस हो गई। गेंद मिस होने के बाद वॉर्नर काफी ज्यादा दुखी हो गए थे गेंद और बल्ले का मिलाप ना करा पाने के चलते बीच मैदान सिर पकड़कर बैठ गए थे। वॉर्नर को ऐसी हालत में देखना उनके फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 28, 2021