चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने वाले थे बांग्लादेश के गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन,लेकिन चोट ने सब बर्बाद किया
11 अगस्त,नई दिल्ली। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन आईपीएल में ना खेलने के वजह से अफसोस जता रहे है। 23 वर्षीय इस तेज गेंदबाज का कहना है कि वो आईपीएल में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स तथा
11 अगस्त,नई दिल्ली। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन आईपीएल में ना खेलने के वजह से अफसोस जता रहे है। 23 वर्षीय इस तेज गेंदबाज का कहना है कि वो आईपीएल में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में से किसी एक में खेलने वाले थे लेकिन पीठ में इंजरी के कारण ऐसा नहीं हो सका।
सैफ़ुद्दीन ने कहा कि, "श्रीनिवासन चंद्रशेखरन जो कि बांग्लादेश के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों की प्रदर्शन की जांच करते है उन्होंने ने ही सनराइजर्स हैदराबाद के कोच वीवीएस लक्ष्मण को मेरे बारे में बताया था। यहां तक कि 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर हुए मैच के बाद लक्ष्मण ने श्रीनिवासन चंद्रशेखरन से मेरे बारे में पूछताछ भी की थी।"
Trending
चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बात चेन्नई सुपर किंग्स के लक्ष्मी नारायण से हुई थी जो ढाका प्लाटून में भी प्रदर्शन जांचकर्ता के रूप में काम करते है। सैफुद्दीन ने कहा कि लक्ष्मी नारायण ने उन्हें एक वीडियो दिखाया था जिसमें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सैफुद्दीन को टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी। लेकिन इन सब के बावजूद चोट लग जाने के कारण मेरा आईपीएल में खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
सैफुद्दीन ने कहा कि लक्ष्मी नारायण ने उनकी गेंदबाजी करने की वीडियो धोनी के पास भेजी थी जिसपर धोनी ने 'ओके' भी कहा था लेकिन चोट ने सब बर्बाद कर दिया। बाद में मेरी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को नीलामी में तरजीह दी और उन्हें टीम में शामिल किया गया।
सैफुद्दीन ने अपने डेब्यू के बाद बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और टी20 और वनडे में टीम के लिए एक अभिन्न अंग बन गए है और अपनी धारधार गेंदबाजी से टीम के लिए लगातार विकेट चटका रहे है।