Advertisement

धोनी को लेकर बोला यह इंग्लैंड का स्टार ऑलराउंडर, कहा- उनके कप्तान रहते हमेशा बनी रहती है CSK के जीतने की संभावना

मोईन अली ने कहा है कि एमएस धोनी के कप्तान रहते सीएसके के जीतने की संभावना हमेशा रहती है।

Advertisement
धोनी को लेकर बोला यह इंग्लैंड का स्टार ऑलराउंडर, कहा- उनके कप्तान रहते हमेशा बनी रहती है CSK के जीतन
धोनी को लेकर बोला यह इंग्लैंड का स्टार ऑलराउंडर, कहा- उनके कप्तान रहते हमेशा बनी रहती है CSK के जीतन (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 08, 2024 • 07:42 PM

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने खिताब की डिफेंड करने की कोशिश करेगी। टीम उम्मीद करेगी कि वो एक बाद फिर एमएस धोनी की कप्तानी में छठी बार ट्रॉफी जीते। वहीं चेन्नई टीम के खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के पास हमेशा जीतने का मौका है, भले ही वे कागज पर उतने मजबूत न हों।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 08, 2024 • 07:42 PM

मोईन ने कहा कि, "हर कोई जानता है कि धोनी एक खास खिलाड़ी और खास कप्तान हैं। वह बहुत अच्छा लड़का है. मैंने तीन सीज़न खेले हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि वह क्या लेकर आने वाला है। उनका रणनीतिक व्यक्तित्व वास्तव में अच्छा है। एक खिलाड़ी के रूप में यह रोमांचक है - आपके लिए उसकी क्या भूमिका है। जब आप धोनी के कप्तान के रूप में सीएसके के लिए खेल रहे हों, तो चाहे टीम कागज पर कमजोर हो या मजबूत, आपके जीतने का मौका हमेशा रहता है। 

Trending

मोईन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 59 मैच खेले है और 143.02 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1034 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है। उनका हाईएस्ट 93 रन रहा है। वहीं 6.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 विकेट चटकाने में सफल रहे है। वहीं उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई 22 मार्च को सीजन के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। 

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

Advertisement

Advertisement