आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने खिताब की डिफेंड करने की कोशिश करेगी। टीम उम्मीद करेगी कि वो एक बाद फिर एमएस धोनी की कप्तानी में छठी बार ट्रॉफी जीते। वहीं चेन्नई टीम के खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के पास हमेशा जीतने का मौका है, भले ही वे कागज पर उतने मजबूत न हों।
मोईन ने कहा कि, "हर कोई जानता है कि धोनी एक खास खिलाड़ी और खास कप्तान हैं। वह बहुत अच्छा लड़का है. मैंने तीन सीज़न खेले हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि वह क्या लेकर आने वाला है। उनका रणनीतिक व्यक्तित्व वास्तव में अच्छा है। एक खिलाड़ी के रूप में यह रोमांचक है - आपके लिए उसकी क्या भूमिका है। जब आप धोनी के कप्तान के रूप में सीएसके के लिए खेल रहे हों, तो चाहे टीम कागज पर कमजोर हो या मजबूत, आपके जीतने का मौका हमेशा रहता है।
मोईन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 59 मैच खेले है और 143.02 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1034 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है। उनका हाईएस्ट 93 रन रहा है। वहीं 6.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 विकेट चटकाने में सफल रहे है। वहीं उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई 22 मार्च को सीजन के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी।