Advertisement

2 साल बाद साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में लौटा ये दिग्गज खिलाड़ी, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए मिला मौका

14 सितम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया

Advertisement
South Africa ODI Team
South Africa ODI Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 14, 2018 • 05:41 PM

14 सितम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की दो साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। 35 साल के स्टेन ने अपना पिछला वनडे अक्टूबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। स्टेन के अलावा लेग स्पिर इमरान ताहिर की भी सात महीने बाद 16 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 14, 2018 • 05:41 PM

आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा की है। क्रिस्टियन जोंकर को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इससे पहले भारत के खिलाफ इस वर्ष फरवरी में एकमात्र टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए थे। 

Trending

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

श्रीलंका दौरे पर चोट के कारण स्वदेश लौटने वाले फाफ डु प्लेसिस को भी टीम में मौका दिया गया। लेकिन, उनका खेलना चोट से उनके उबरने पर निर्भर है। 

वनडे के अलावा टी-20 के लिए रासी वेन डेर डुसेन और गिहान क्लोएटे के रूप में टीम में दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाज कगिसो रबादा को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। 

जिम्बाब्वे को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मैच 30 सितम्बर को किम्बले में खेला जाएगा। इसके बाद नौ अक्टूबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। 

वनडे टीम : 

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी ड्यूमिनी, रीजा हेनड्रिक्स, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियाम मुल्डर, लुंगीसानी नगिदी, एंदिले फेहलुकवायो, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, खाया जोंडो। 

टी-20 टीम :

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), गिहान क्लोएटे, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी ड्यूमिनी, रॉबी फ्राइलिंक, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगीसानी नगिदी, डेन पेटरसन, एंदिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वेन डेर डुसेन।  
 

Advertisement

Advertisement