Advertisement
Advertisement
Advertisement

'जेम्स एंडरसन गेंदबाजी के लिए भीख मांगेगा जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए आएगा'

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। जसप्रीत बुमराह एंडरसन का विकेट तो नहीं ले सके लेकिन उन्होंने अपनी टो क्रशर यॉर्कर से एंडरसन को काफी तंग

Advertisement
Cricket Image for Dale Steyn Says James Anderson Begging For The Ball When Jasprit Bumrah
Cricket Image for Dale Steyn Says James Anderson Begging For The Ball When Jasprit Bumrah (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 15, 2021 • 12:09 PM

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। वहीं मैच के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जब बल्लेबाजी करने आए तब उनके और जसप्रीत बुमराह के बीच मजेदार बैंटर देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह एंडरसन का विकेट तो नहीं ले सके लेकिन उन्होंने अपनी टो क्रशर यॉर्कर से एंडरसन को काफी तंग किया। इसके अलावा बुमराह ने एंडरसन पर एक के बाद एक कई बाउंसर्स डाले थे और एक बार तो गेंद एंडरसन के हेल्मेट पर भी लगी थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 15, 2021 • 12:09 PM

जब इंग्लैंड की पारी खत्म हुई तो एंडरसन वापस जाते समय जसप्रीत बुमराह के पास गए और बुमराह को बुरा भला कहा। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन ने जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के बीच चल रहे इस बैंटर पर मजेदार रिएक्शन दिया है। डेल स्टेन ने ट्वीट कर लिखा, 'जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने आएंगे तब जेम्स एंडरसन गेंद के लिए भीख मांगेगे।' मालूम हो कि पहले टेस्ट मैच के दौरान भी जेम्स एंडरसन जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर काफी असहज नजर आए थे।

Trending

पहले टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन का विकेट लेने के बाद मजेदार रिएक्शन भी दिया था। ऐसे में अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा जब बुमराह बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो क्या एंडरसन गेंद करेंगे या नहीं। वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त मिल गई है। 

इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। सिराज के अलावा इशांत शर्मा भी काफी कारगार साबित हुए और उनके खाते में 3 विकेट आए। पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले बुमराह पहली पारी में 1 भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

Advertisement

Advertisement