IPL 2021: आईपीएल 2021 के 52वें मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम की लुटिया डूबोने का काम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ 141 रन ही बनाए।
आरसीबी के लिए इस मैच में ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज़ जेसन रॉय का करिश्माई कैच पकड़कर आरसीबी को बड़ी राहत दी।
कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर करने की ज़िम्मेदारी क्रिस्चियन को दी और उन्होंने इस ओवर में पहले प्रियम गर्ग और उसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय का सीधा कैच पकड़ कर उनकी पारी का अंत कर दिया। रॉय ने क्रिस्चियन की स्लोअर बॉल को रॉकेट की रफ्तार से बिल्कुल सीधा खेल दिया।