Daredevils opt to bat first againt KKR ()
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने सोमवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आईपीएल के इस सीजन नें दिल्ली का अपने घरेलू मैदान पर यह दूसरा मैच है। इससे पहले अपने पिछले घरेलू मैच में उसने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था।
इसके अलावा, दिल्ली ने इस सीजन में अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर आठ टीमों की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक खेले गए चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप