Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING: अपने बोर्ड के खिलाफ ही कानूनी कार्रवाई करेगा यह बड़ा दिग्गज

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 1 दिसंबर | वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डारेन ब्रावो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ कानूनी कदम उठाने वाले हैं। ब्रावो को हाल ही में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले टीम से बाहर कर दिया गया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 01, 2016 • 00:42 AM
BREAKING: अपने बोर्ड के खिलाफ ही कानूनी कार्रवाई करेगा यह बड़ा दिग्गज
BREAKING: अपने बोर्ड के खिलाफ ही कानूनी कार्रवाई करेगा यह बड़ा दिग्गज ()
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 1 दिसंबर | वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डारेन ब्रावो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ कानूनी कदम उठाने वाले हैं। ब्रावो को हाल ही में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था।  समाचार एजेंसी के मुताबिक, ब्रावो का दावा है कि उन्हें अनुबंध के संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरून के साथ विवाद के बाद दौरे पर मौजूद प्रबंधन समिति ने टीम के बाहर किया। 

PHOTOS: युवराज सिंह बंधे परिणय सूत्र में, हेजल कीच लग रही हैं परी जैसी, देखिए फोटो

अंग्रेजी अखबार-द गार्जियन- ने लिखा है कि ब्रावो के वकील ने डब्ल्यूआईसीबी को पिछले सप्ताह ही नोटिस भेजा है। टीम के लिए लगातार रन बना रहे ब्रावो को शीर्ष अनुबंध में जगह नहीं दी गई और उन्हें ग्रेड सी के तहत अनुबंधित किया गया। 

VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

ब्रावो और कैमरून के बीच विवाद तब सामने आया था जब कैमरून ने ब्रावो को नजरअंदाज करने का कारण उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी को बताया था। ब्रावो ने इसके बाद सोशल मीडिया पर कैमरून की आलोचना की थी और कहा था कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें ग्रेड ए श्रेणी का अनुबंध नहीं दिया गया। अपने ट्विट में ब्रावो ने बोर्ड अध्यक्ष को 'बिग इडियट' कहा था। 

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS