Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोच डैरेन लेहमन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी चेतावनी

  सिडनी, 18 मई । आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि खिलाड़ियों के वेतन को लेकर जारी विवाद नवंबर में होने वाली एशेज श्रृंखला पर असर नहीं डालेगा लेकिन अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में जरूर

Advertisement
कोच डैरेन लेहमन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी चेतावनी
कोच डैरेन लेहमन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दी चेतावनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2017 • 07:04 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 18, 2017 • 07:04 PM

सिडनी, 18 मई । आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि खिलाड़ियों के वेतन को लेकर जारी विवाद नवंबर में होने वाली एशेज श्रृंखला पर असर नहीं डालेगा लेकिन अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में जरूर खिलाड़ियों का ध्यान भटका सकता है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, लेकिन आय को साझा करने वाली एक योजना से मिलने वाले लाभ को समाप्त कर दिया है।

Trending

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

खिलाड़ियों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था जिसके बाद सीए ने कहा कि वह 30 जून के बाद खिलाड़ियों को वेतन नहीं देगा। टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर ने इस मामले को लेकर टीम द्वारा हड़ताल की धमकी दी थी।  हालांकि, कोच ने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि ऐसा नहीं होगा।"

उन्होंने कहा, "मेरे अपने विचार हैं, जिन्हें मैं साझा करूंगा। मैं खिलाड़ियों और सीए दोनों से बात करूंगा। मेरा मानना है कि दोनों पक्षों को लगातार बात करनी चाहिए। ऐसा करने से वह एक समाधान पर पहुंचेंगे और एक बार यह हो गया तो हर कोई खुश होगा और आगे बढ़ेगा और खेल उसी तरह से चलेगा जिस तरह से चलना चाहिए।"

आस्ट्रेलिया को अगस्त में बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद नवंबर में घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में उतरना है।  इसी दौरान 24 जून से 23 जुलाई तक महिला विश्व कप भी होना है। महिला टीम भी पुरुषों की बात से सहमत है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

क्या इस विवाद का असर चैम्पियंस ट्रॉफी पर पड़ेगा, इस पर लेहमन ने कहा, "इससे थोड़ा बहुत ध्यान जरूर भटकेगा, इसमें कोई शंका नहीं है। लेकिन, साथ मिलकर काम करना इससे बाहर निकलने का तरीका है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement