पुणे, 26 फरवरी| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने पुणे टेस्ट में 12 विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओ कीफे की जमकर तारीफ की है। आस्ट्रेलिया ने कीफे की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में 333 रनों से हराया।
पीएसएल 2017 में कुमार संगकारा ने लपका हैरान करने वाला कैच, हर कोई रह गया भौचक्का
वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' ने रविवार को लेहमन के हवाले से कहा, "मैंने मिशेल जॉनसन के बाद ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी थी। यह अद्वितीय थी। कुल 12 विकेट लेना और एक पारी में 35 रनों पर छह विकेट हासिल करना खास बात है।"
आस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, "आप एक खिलाड़ी के तौर पर ऐसा कुछ करने की आशा करते हैं। नाथन लॉयन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। नाथन पर अच्छा प्रदर्शन करना का चारों ओर से दबाव था। लेकिन ओ कीफे ने जो किया वह अद्वितीय रहा। दोनों ही स्पिन गेंदबाज बेहतरीन रहे।"