Sri Lanka vs Australia: कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) के तूफानी अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने शनिवार (11 जून) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। हालांकि सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। ऑस्ट्रेलिया के 176 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने एक गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली। श्रीलंका ने जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 59 रन बनाए। जो एक टी-20 चेज में आखिर के तीन ओवर में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 38 रन, स्टीव स्मिथ ने नाबाद 37 रन और कप्तान एरॉन फिंच ने 29 रन की पारी खेली।