धमाकेदार मैच में बने 807 रन, 46 छक्के और 2 बल्लेबाजों ने बनाए 150 से ज्यादा रन, देखिए पूरा स्कोरकार्ड
28 फरवरी। सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में खेले गए चौथे वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 29 रनों से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 रन 6 विकेट पर बनाए जिसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम
28 फरवरी। सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा में खेले गए चौथे वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 29 रनों से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 रन 6 विकेट पर बनाए जिसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवर में 389 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड
इंग्लैंड के तरफ से जहां कप्तान मार्गन ने 103 और जोस बटलर ने 150 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के तरफ से तूफानी क्रिस गेल ने 97 गेंद पर 162 रनों की पारी खेली और कार्लोस ब्राथवेट ने 36 गेंद पर 50 रन बनाए। लेकिन दोनों वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाए।
Trending
इंग्लैंड गेंदबाज बेन स्टोक्स ने क्रिस गेल को आउट कर इंग्लैंड को मैच जीताने में खास भूमिका निभाई।
Chris Gayle 10,000 ODI runs
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 27, 2019
14th player overall
Second West Indian after Brian Lara
Oldest at the age of 39y 159d
Most time from debut - 7110 days
Third most 100s at the time after Kohli (37) & Sachin (28)#WIvENG
Most sixes in a bilateral ODI series:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 27, 2019
24* sixes - CHRIS GAYLE vs ENG, This series
23 sixes - Rohit Sharma vs AUS, 2013 (6 inns)
Most sixes in an ODI series/tournament:
26 sixes - Chris Gayle in 2015 CWC (6 inns)
24* sixes - CHRIS GAYLE vs ENG, This series#WIvENG