David Miller ने 40 गेंदों मे 84 रन बनाकर मचाया तहलका,T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर (Image Source: Twitter)
South Africa vs Pakistan 1st T20I: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने मंगलवार (10 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। मिलर ने 40 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
मिलर दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयोन मोर्गन हैं, जिन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 2425 रन बनाए हैं।