David Miller ने 40 गेंदों मे 84 रन बनाकर मचाया तहलका,T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
South Africa vs Pakistan 1st T20I: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने मंगलवार (10 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल...
South Africa vs Pakistan 1st T20I: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने मंगलवार (10 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। मिलर ने 40 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
Trending
मिलर दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 2500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयोन मोर्गन हैं, जिन्होंने मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 2425 रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा टी-20 रन
बतौर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मिलर के अब 509 मैच की 464 पारियों में 10956 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में फाफ डु प्लेसि को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 393 मैच की 373 पारियों में 10950 रन दर्ज हैं।
David Miller became 1st ever Middle order batter to Score 2500 runs in T20I format
— (@Shebas_10dulkar) December 10, 2024
2500 - David Miller*
2425 - Eoin Morgan
2365 - Mahmudullah
2305 - Shoaib Malik
2190 - Glenn Maxwell#SAvsPAK pic.twitter.com/J8RDeEl1la
क्विंटन डी कॉक को छोड़ा पीछे
मिलर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं। मिलर के अब 130 मैच की 114 पारियों में 2591 रन हो गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा। डी कॉक ने 92 मैच की 91 पारियों मे 2584 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जिसमें डेविड मिलर ने 40 गेंदों में 82 रन और जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंदों में 48 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 8 विकेट गवाकर 172 रन ही बना सकी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज औऱ कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों में 5 चौकें और 3 छक्कों की बदौलत 74 रन की धामी पारी खेली। वहीं सईम अयूब में 15 गेंदों में 31 रन बनाए। बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।