3 खिलाड़ी जो टेम्बा बावुमा से हैं बेहतर विकल्प, बन सकते हैं साउथ अफ्रीका के कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टेम्बा बावुमा बतौर खिलाड़ी अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब है। इस साल टेम्बा बावुमा 9.1 की औसत और 82.1 के स्ट्राइक रेट से 7 मैच में महज 64 रन बनाए हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर का कप्तान बनाने के बारे में सोच सकता है।
डेविड मिलर: किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर गजब की फॉर्म में हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस को मिली जीत में डेविड मिलर का अहम योगदान रहा था। इसके अलावा डेविड मिलर को टी-20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव भी है। डेविड मिलर ने 107 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 145.64 की शानदार स्ट्राइक रेट से 2071 रन बनाए हैं।
Trending
कागिसो रबाडा: साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। कागिसो रबाडा ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 86 वनडे और 49 टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा कागिसो रबाडा को आईपीएल में खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है।
यह भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा: डराने वाले हैं अफ्रीकी कप्तान के आंकड़े, प्रोटियाज के लिए बन चुके हैं नासूर
केशव महाराज: स्पिन गेंदबाज केशव महाराज अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं ऐसे में चयनकर्ता उन्हें पर्मानेंट लिमिटेड ओवर क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का कप्तान बनाने के बारे में विचार कर सकते हैं। केशव महाराज ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 25 वनडे और 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।