Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने अपने जन्मदिन पर जमाया T20I शतक, बर्थडे के दिन ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

28 अक्टूबर। डेविड वार्नर के दमदार शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 134 रनों से करारी से शिकस्त दी। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में

Advertisement
डेविड वॉर्नर ने अपने जन्मदिन पर जमाया T20I शतक, बर्थडे के दिन ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्
डेविड वॉर्नर ने अपने जन्मदिन पर जमाया T20I शतक, बर्थडे के दिन ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल् (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 28, 2019 • 12:35 PM

28 अक्टूबर। डेविड वार्नर के दमदार शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां रविवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 134 रनों से करारी से शिकस्त दी। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम नौ विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 28, 2019 • 12:35 PM

वार्नर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है जबकि श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार। घरेलू मैदान पर टी-20 में आस्ट्रेलिया का यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। वार्नर ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 56 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को वॉर्नर का जन्मदिवस भी था।

Trending

अपने जन्मदिन के मौके पर वॉर्नर ने शतक जमाकर एक कमाल का कारनामा कर दिखाया है। टी20 इंटरनेशनल मैचों में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले वार्नर दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। वॉर्नर से पहले ऐसा कारनामा अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने किया था।

मोहम्मद शहजाद ने  10 जनवरी 2016 को शाहजाह के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टी 20 इंटरनेशनल मैच में शानदार 118 रनों की पारी खेली थी। 10 जनवरी को मोहम्मद शहजाद का बर्थडे होता है। 

Advertisement

Advertisement