Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: डेविड वॉर्नर ने रच डाला इतिहास, आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा दिया। हैदराबाद ने सुपर ओपर में दो विकेट पर दो रन बनाए, जिसे कोलकाता

Advertisement
David Warner 5000 IPL Runs
David Warner 5000 IPL Runs (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 18, 2020 • 08:35 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा दिया। हैदराबाद ने सुपर ओपर में दो विकेट पर दो रन बनाए, जिसे कोलकाता ने दो गेंद शेष रहते बना लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 18, 2020 • 08:35 PM

इससे पहले, कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को भी छह विकेट पर 163 रनों पर ही रोक दिया और मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया।

Trending

हैदराबाद भले ही यह मुकाबला हार गई, टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner 5000 Runs) ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

वॉर्नर ने 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान दसवां रन पूरा करते ही उन्होंने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने ही यह कारनामा किया था। 

सबसे तेज 5000 रन

Image Credit: Star Sports

वॉर्नर (5037 रन) आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन (Fastest 5000 Runs in IPL) बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 135 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 157वीं पारी में 5000 आईपीएल रन पूरे किए थे। 

बता दें कि वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। वह अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 50 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। 

Advertisement

Advertisement