टूट गया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, 39 साल के David Warner ने BBL में एक और शतक ठोककर रचा इतिहास (Image Source: X.Com (Twitter))
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner T20 Century) ने बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में एक और शतक जड़कर धमाल मचा दिया। सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के खिलाफ शुक्रवार (16 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बीबीएल मुकाबले में वॉर्नर ने सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) के लिए 65 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के जड़े।
मौजूदा सीजन में वॉर्नर का यह दूसरा शतक है और इस पारी के साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड्स बना दिए।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे