डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शतक से सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा-एबी डी विलियर्स का महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार (25 अगस्त) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 93 गेंदों में 11 चौकों औऱ 3 छक्कों की...
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार (25 अगस्त) को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 93 गेंदों में 11 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। यह इस वर्ल्ड कप में वॉर्नर का लगातार दूसरा और वनडे करियर का 22वां शतक है।
सबसे तेज 22 वनडे शतक
Trending
वनडे में सबसे तेज 22 वनडे शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 153 पारियों में यह कारनामा कर के एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। डी विलियर्स ने 22 शतक पूरा करने के लिए 186 पारी खेली थी। इस लिस्ट में 126 पारी के साथ हाशिम अमला पहले और 143 पारी के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं।
Fastest Innings to reach 22 ODI hundreds
— CricBeat (@Cric_beat) October 25, 2023
126 - Hashim Amla
143 - Virat Kohli
153 - David Warner*
186 - AB de Villiers
188 - Rohit Sharma#AUSvsNED
सचिन तेंदुलकर की बराबरी
इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में 23वीं पारी में यह वॉर्नर का छठा शतक है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, जिन्होंने 44 पारी में छह शतक जड़े थे। वर्ल्ड कप में 22 पारी में सात शतक के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
Rohit Sharma - 7 Hundreds In 22 Innings
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 25, 2023
David Warner - 6 Hundreds In 23 Innings
Sachin Tendulkar - 6 Hundreds In 44 Innings pic.twitter.com/QElnKHdyVI
ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई
वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप में लागातार दो शतक जड़ने ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और मार्क वॉ ने यह कारनामा किया था।
Also Read: Live Score
बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में वॉर्नर का प्रदर्शन खास नहीं रही था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 163 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी।