डेविड वॉर्नर का भारत के प्रति प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है। तेलुगु गानों पर वायरल इंस्टाग्राम रील्स बनाने से लेकर बॉलीवुड गानों पर डांस करने तक वॉर्नर ने भारतीय फैंस को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कुछ फैंस तो मज़ाक-मज़ाक में ये भी कह देते हैं कि वॉर्नर को आधार कार्ड बनाकर भारत की नागरिकता दे दी जानी चाहिए।
इसी बात से जुड़ा वॉर्नर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक सोशल मीडिया इन्फलुएंसर के साथ मज़े करते दिख रहे हैं। मौजूदा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वॉर्नर का ये वीडियो शेयर किया जिसमें वो फ्री में आधार कार्ड बनने की खबर सुनते ही दौड़ पड़ते हैं।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्शन में लिखा, "अंततः, वार्नर के पास अब _______ है?" इस वीडियो में वार्नर को हिंदी बोलते हुए भी देखा जा सकता है और जब होस्ट विभु वार्ष्णेय वॉर्नर को अलग-अलग ऑफर देते हैं तो वॉर्नर हिंदी में जवाब देते हुए कहते हैं, "नहीं यार।" इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Finallyyyyyy, Warner now has a _______? pic.twitter.com/gDoCtT62eA
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2024