फ्री में आधार कार्ड बनवाने के लिए दौड़े डेविड वॉर्नर, VIDEO देखकर हो जाएंगे लोटपोट
डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्नर मज़ाकिया अंदाज़ में आधार कार्ड बनाने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
डेविड वॉर्नर का भारत के प्रति प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है। तेलुगु गानों पर वायरल इंस्टाग्राम रील्स बनाने से लेकर बॉलीवुड गानों पर डांस करने तक वॉर्नर ने भारतीय फैंस को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कुछ फैंस तो मज़ाक-मज़ाक में ये भी कह देते हैं कि वॉर्नर को आधार कार्ड बनाकर भारत की नागरिकता दे दी जानी चाहिए।
इसी बात से जुड़ा वॉर्नर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो एक सोशल मीडिया इन्फलुएंसर के साथ मज़े करते दिख रहे हैं। मौजूदा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वॉर्नर का ये वीडियो शेयर किया जिसमें वो फ्री में आधार कार्ड बनने की खबर सुनते ही दौड़ पड़ते हैं।
Trending
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्शन में लिखा, "अंततः, वार्नर के पास अब _______ है?" इस वीडियो में वार्नर को हिंदी बोलते हुए भी देखा जा सकता है और जब होस्ट विभु वार्ष्णेय वॉर्नर को अलग-अलग ऑफर देते हैं तो वॉर्नर हिंदी में जवाब देते हुए कहते हैं, "नहीं यार।" इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Finallyyyyyy, Warner now has a _______? pic.twitter.com/gDoCtT62eA
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2024
Also Read: Live Score
अगर आईपीएल की बात करें तो दिल्ली की फ्रेंचाइजी फिलहाल छह अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और आज (24 अप्रैल) गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच ऋषभ पंत की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर दिल्ली की टीम ये मैच हारी तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। ऐसे में दिल्ली इस मैच में अपना सबकुछ न्यौछावर करती हुई दिखेगी।