ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) अपने SRH के दिनों से ही टॉलीवुड के बहुत बड़े फैन हैं। डेविड वॉर्नर को ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' खासा पसंद आई है। यही वजह है कि डेविड वॉर्नर को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की जमकर नकल करते हुए देखा गया। वॉर्नर सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स से लेकर डांस मूव्स तक करते हुए नजर आए जिसको फैंस ने खासा पसंद किया।
हाल ही में डेविड वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 मैच के दौरान अचानक फिल्म 'पुष्पा' का डांस करते हुए देखा गया। डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को पोस्ट किया है। फैंस ने कथित तौर पर डेविड वॉर्नर से स्टैंड से अनुरोध किया था कि वे डांस स्टेप दिखाएं और वॉर्नर ने उन्हें निराश नहीं किया और बाउंड्री लाइन पर जमकर डांस किया।
डेविड वॉर्नर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आपके विचार क्या हैं ? फैस से बहुत सारी रिक्वेस्ट आई।' बता दें कि विस्फोटक ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अपनी लय पा ली है। सबसे पहले उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। शॉ ने 29 गेंदों में 51 रन बनाए।