Cricket Image for Delhi Capitals skipper Rishabh pant struggle story (Rishabh pant)
ऋषभ पंत आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। 4 अक्टूबर, 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में जन्में ऋषभ पंत ने कम समय में ही तरक्की हासिल की है। वैसे तो मैदान पर ऋषभ पंत बड़े ही चिल नजर आते हैं लेकिन, सफलता के टॉप फ्लॉर पर काबिज ऋषभ पंत की कहानी में दुख, दर्द तकलीफ पीड़ा और संघर्ष भी कूट-कूटकर भरा हुआ है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे ऋषभ पंत की लाइफ से जुड़ा वो किस्सा जिसे बेहद कम लोग जानते हैं।
ऋषभ पंत को महज 12 साल की उम्र में अपना घर छोड़ना पड़ा। क्रिकेट के गुर सीखने के लिए ऋषभ पंत अपनी मां के साथ उत्तराखंड से दिल्ली आए थे। ऋषभ पंत को अपने पिता का साथ छोड़ना पड़ा और उनके पापा और बहन उत्तराखंड में ही रहे। इतनी कम उम्र में पिता का साथ छोड़ना किसी भी बच्चे के लिए आसान नहीं हो सकता।

