Hardik Pandya Fan Might Have To Resign From His Job (Hardik Pandya IPL)
गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से धमाल मचाया। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हार्दिक पांड्या अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए तो कारगर साबित हुए लेकिन, मैच के इतर देखा जाए तो वो एक फैन की नौकरी खा गए। लाइव मैच के दौरान नौकरी को लेकर जो सीन क्रिएट हुआ उसने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींचा।
दरअसल, लाइव मैच में एक फैन बैनर लेकर आया था जिस पर लिखा था, 'अगर हार्दिक आज 50 बनाते हैं तो मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगा।' हार्दिक आए हार्दिक छाए और उन्होंने फिफ्टी मार दी। हार्दिक की फिफ्टी के बाद सोशल मीडिया पर ये शख्स ट्रेंड कर गया। लोग जानना चाह रहे हैं कि इस लड़के ने नौकरी छोड़ी या नहीं?
