IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान के अंदर अब तक काफी ज्यादा कूल नजर आए हैं। लेकिन, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ऐसी घटना घटी जिसने उनके कूल को फायर में बदल दिया। हैदराबाद की बल्लेबाजी के 13 वें ओवर के दौरान हार्दिक पांड्या की जमकर पिटाई हुऐ SRH के कप्तान केन विलियमसन ने हार्दिक के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का लगा दिया। छ्क्का खाने के बाद हार्दिक निराश थे।
हार्दिक की झल्लाहट ओवर के पांचवी गेंद पर दिखी जब राहुल त्रिपाठी ने उनकी गेंद पर बाउंड्री कि दिशा में शॉट खेला। गेंद काफी देर हवा में थी और बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे मोहम्मद शमी। तेज गेंदबाज शमी मैदान पर फील्डिंग के दौरान उतने ज्यादा एक्टिव मोड में नजर नहीं आते हैं जितना उन्हें होना चाहिए था।
यहां पर भी शमी से कुछ ऐसी ही गलती हुई। गेंद शमी से थोड़ा पहले गिरी लेकिन उन्होंने कैच पकड़ने के लिए एफर्ट नहीं किया। यहां पर हार्दिक का पारा हाई हो गया और उन्होंने लाइव मैच में शमी पर अपना गुस्सा निकाल दिया। हार्दिक ने गुस्से में लाल होकर शमी से कैच के लिए जाने के लिए कहा। कप्तान का गुस्सा फूटता देख शमी के मुख से आवाज तक नहीं निकली।
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 11, 2022