IPL 2022, SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए मैच के दौरान राशिद खान (Rashid khan) पर सभी कि निगाहें टिकी थीं। एक वक्त हैदराबाद टीम की रीढ़ कहे जाने वाले राशिद खान पहली बार SRH के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरे थे। मैच की शुरुआत से पहले उन्होंने अपने पूर्व कप्तान केन विलियमसन को गले लगाया। विलियमसन को गले लगाते वक्त उनके चेहरे पर खुशी देखते बनती थी।
आईपीएल 2018 में हैदराबाद की टीम ने सबसे पहले 9 करोड़ रुपए में राशिद खान को अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद लगातार वो हैदाराबाद की टीम से ही खेले थे। लेकिन, आईपीएल 2022 मेगा-ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने 15 करोड़ रुपए देकर उन्हें अपनी टीम में शामि किया। हैदराबाद के खिलाफ राशिद खान जब मैदान पर उतरे थे तब उनके चेहरे पर एक अलग जूनुन था। हालांकि, बल्ले से वो कुछ खास नहीं कर सके।
