Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार (8 अक्टूबर) को दुबई में IPL 2020 के मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को वॉर्नर बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरूआत दी।
वॉर्नर-बेयरस्टो ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 15.1 ओवरों में 160 रन जोड़े। इसके साथ ही दोनों आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सिर्फ 16 पारियों में ही उन्होंने पांचवीं बार यह कारनामा किया है।
इस मामले में पहले स्थान पर शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी के नाम है। इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते हुए 48 पारियों में 6 बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
Most 100 opening stands in #IPL:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 8, 2020
6 - David Warner / Shikhar Dhawan (48 inns)
5 - David Warner / Jonny Bairstow (16 inns)#SRHvKXIP #KXIPvsSRH #IPL2020