IPL 2020: डेविड वॉर्नर- जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने मचाया धमाल,शतकीय साझेदारी कर बनाए 2 महारिकॉर्ड
Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार (8 अक्टूबर) को दुबई में IPL 2020 के मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जोड़ी ने इतिहास रच दिया।...
Sunrisers Hyderabad vs Kings XI Punjab: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार (8 अक्टूबर) को दुबई में IPL 2020 के मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर (David Warner) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को वॉर्नर बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरूआत दी।
वॉर्नर-बेयरस्टो ने इस मुकाबले में पहले विकेट के लिए 15.1 ओवरों में 160 रन जोड़े। इसके साथ ही दोनों आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सिर्फ 16 पारियों में ही उन्होंने पांचवीं बार यह कारनामा किया है।
Trending
इस मामले में पहले स्थान पर शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी के नाम है। इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते हुए 48 पारियों में 6 बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
Most 100 opening stands in #IPL:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 8, 2020
6 - David Warner / Shikhar Dhawan (48 inns)
5 - David Warner / Jonny Bairstow (16 inns)#SRHvKXIP #KXIPvsSRH #IPL2020
इसके अलावा आईपीएल के इतिहास की सातवीं ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिन्होंने पहले विकेट के लिए मिलकर 1000 से ज्यादा रन जोड़े हैं। उनसे पहले डेविड वॉर्नर और शिखऱ धवन (2220 रन), गौतम गंभीर- रॉबिन उथप्पा (1478 रन), ड्वेन स्मिथ-ब्रैंडन मैकुलम (1363 रन), माइकल हसी-मुरली विजय (1360 रन), क्रिस गेल-विराट कोहली (1210 रन), क्रिस गेल (1073 रन) की जोड़ियों ने ओपनिंग करते हुए यह कारनामा किया था।
1000+ runs as opening pair in IPL:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 8, 2020
2220 Warner-Dhawan (ave 47.23)
1478 Gambhir-Uthappa (37.89)
1363 McCullum-D Smith (35.86)
1360 Hussey-Vijay (41.21)
1210 Gayle-Kohli (46.53)
1073 Gayle-Rahul (41.26)
1003* WARNER-BAIRSTOW (66.86)#IPL2020 #KXIPvSRH