Advertisement

डेविड वॉर्नर ने 63 के निजी योग पर दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को किया याद

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन मैच के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 63 के निजी योग पर अपने

Advertisement
David Warner tribute to Phil Hughes
David Warner tribute to Phil Hughes ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 06:50 PM

सिडनी/नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन मैच के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 63 के निजी योग पर अपने दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को याद दिया। वॉर्नर ने एससीजी पर 63 के कुल योग पर पहुंचने के साथ ही दोनों हाथ उठाकर अपने साथी को याद किया और फिर झुककर उस स्थान को चूमा, जहां ह्यूज गश्त खाकर गिरे थे। वॉर्नर इस दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 06:50 PM

वॉर्नर की आंखों में आंसू थे। दर्शकों ने वॉर्नर के इस अवतार को स्वागत किया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ वॉर्नर के माध्यम से ह्यूज को श्रृद्धांजलि दी। वॉर्नर बल्लेबाजी से पहले अपने आंसू पोछते नजर आए। यह वाकई काफी भावनात्मक पल था।

Trending

गौरतलब है कि एससीजी पर ही 25 नवम्बर को टेस्ट बल्लेबाज ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सीन एबॉट की बाउंसर गेंद पर चोट लगी थी। ह्यूज को अस्पताल ले जाया गया था, जहां खतरे से उबारने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन दो दिनों बाद उनकी मौत हो गई। जिस वक्त ह्यूज को चोट लगी थी, वह 63 के निजी योग पर खेल रहे थे। यह स्कोर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए काफी भावनात्मक अंक के रूप में बदल चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड बुक में ह्यूज को 63 नॉटआउट दिखाया है, जो यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया में खिलाडियों का कितना सम्मान है। साथ ही सीए ने 63 नॉटआउट को ट्रेड़मार्क के रूप में भी पंजीकृत करा लिया है ताकि इसका बेजां उपयोग न हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement