टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए आईपीएल छोड़ सकते हैं डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अलविदा
सिडनी/नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अलविदा कह सकते हैं। वॉर्नर ने कहा कि वह हर दिन अपने आप को याद दिलाते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज हैं, विशेष तौर पर सिडनी क्रिकेट मैदान पर।
उन्होंने कहा कि जब तक मैं संन्यास नहीं ले लेता तब तक मैं टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूं। एक स्थानीय अखबार में लिखे अपने कॉलम में वॉर्नर ने कहा कि मैंने अपना कैरियर टी-20 क्रिकेट से शुरु किया और यह शानदार था। मैं अपने देश के लिए इस प्रारुप में खेलना जारी रखूंगा। लेकिन भविष्य में आईपीएल में खेलने को लेकर विचार करुंगा।
Trending
उन्होंने कहा ," मैं इस साल आईपीएल में खेलूंगा, लेकिन भविष्य में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना मुश्किल है, क्योंकि आईपीएल का शेड्यूल 6 हफ्ते का है। जो हमारे लिए काफी मेहनत भरा है। खेल काफी मेहनत भरा है। इस 28 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि वह ज्यादा क्रिकेट खेलकर अपने आपको चोटिल नहीं करना चाहते क्योंकि अगले पांच साल उनके कैरियर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द