डेविड वॉर्नर इतिहास रचने की कगार पर,एक साथ विवियन रिचर्ड्स-शिखर धवन का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के पास शनिवार (19 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वॉर्नर अगर इस मैच में 115 रन बना लेते हैं
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के पास शनिवार (19 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वॉर्नर अगर इस मैच में 115 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल में अपने 6000 रन पूरे कर लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के नौ खिलाड़ी ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
वॉर्नर अगर दूसरे वनडे में ही इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। वॉर्नर ने वनडे में अब तक 137 पारियों में 44.92 की औसत से 5885 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।
Trending
वॉर्नर ने इस मामले में केन विलियमसन, शिखर धवन और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ेंगे। विलियमसन ने 139 पारी, धवन ने 140 और रिचर्ड्स ने 141 पारी में अपने 6000 वनडे रन पूरे किए थे।
Brilliant Run Chase By Aussies!#CricketTwitter #Australia #England #SteveSmith #DavidWarner #TravisHead pic.twitter.com/5STUKtkinw
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 17, 2022
वनडे में सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने इसले लिए 123 पारियां खेली थी। 136 पारियों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि वॉर्नर ने एडिलेड ओवल में खेले गए पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 84 गेंदों में दस चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है।