आईपीएल 2021 में डेविड वार्नर के साथ सनराईजर्स हैदराबाद ने जो कुछ भी किया वो किसी से भी छिपा नहीं है लेकिन अब खुद डेविड वॉर्नर ने पहली बार खुलकर टीम से बाहर निकाले जाने की अपनी पूरी कहानी बयां की है। 35 वर्षीय वार्नर, जिन्होंने 2016 में हैदराबाद को अपनी पहली खिताबी जीत दिलाई थी, को पिछले साल के आईपीएल संस्करण के बीच में कप्तान के रूप में हटा दिया गया था और बाद में उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से भी हटा दिया गया था।
हाल ही में बीते टी 20 वर्ल्ड कप में वॉर्नर ने धमाकेदार प्रदर्शन करके ना सिर्फ हैदराबाद फ्रेंचाईज़ी को करारा जवाब दिया बल्कि दुनियाभर में बैठे अपने आलोचकों का मुंह भी बंद करा दिया। वॉर्नर ने अब सनराईजर्स हैदराबाद पर अपनी भड़ास निकालते हुए कई सारे बातें की हैं।
बोरिया के साथ चैट शो बैकस्टेज पर वार्नर ने कहा, “यदि आप एक कप्तान को छोड़ रहे हैं और उसके पिछले प्रदर्शन को देखने के बाद उसे टीम में नहीं चुनते हैं, तो इससे टीम के छोटे बच्चों को क्या संदेश जाता है? इससे ग्रुप के बाकी लोगों को क्या संदेश जाता है? जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया, वो ये है कि दूसरे लोग अब सोच रहे हैं, 'ओह, ये मेरे साथ हो सकता है।"