Advertisement
Advertisement
Advertisement

गर्दन में चोट के बाद पहला एशेज टेस्ट खेलने पर डेविड वॉर्नर ने किया खुलासा, आप भी जानें

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को अभ्यास के दौरान कैच प्रैक्टिस में गर्दन में चोट लगी है, इसी कारण उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। वॉर्नर चोट

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 21, 2017 • 19:29 PM
David Warner plays down injury scare ahead of Ashes opener 
David Warner plays down injury scare ahead of Ashes opener  ()
Advertisement

ब्रिस्बेन, 21 नवंबर (CRICKETNMORE)| एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को अभ्यास के दौरान कैच प्रैक्टिस में गर्दन में चोट लगी है, इसी कारण उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा। वॉर्नर चोट लगने के बाद तुरंत बाद टीम के फीजियो डेविड बिकले के पास गए। उन्होंने कहा कि गर्दन में हल्की सी चोट है लेकिन इस वजह से वह पहले टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉर्नर के हवाले से लिखा है, "मेरी गर्दन में थोड़ा सा दर्द है। मैेंने ऊंचा कैच लिया था और उसी समय मेरी गर्दन में दर्द हुआ। थोड़ा सा दर्द है।"

Trending


उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि गर्दन में दर्द मुझे पहले टेस्ट मैच से बाहर रख सकता है। मैं इस समय फीजियो से इलाज करवा रहा हूं। उम्मीद है कि अगले 24 से 48 घंटे में मुझे इससे राहत मिल जाएगी।"दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप   

वॉर्नर का घर में लगभग 60 का औसत है और वह ऑस्ट्रेलिया टीम का अहम अंग हैं। वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कैमरून बेन्क्रॉफ्ट के साथ सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement