ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर का भारत प्रेम किसी से भी छिपा नहीं है और वो समय-समय पर अपने फैंस से इंटरैक्ट तो करते ही हैं लेकिन इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड और टॉलीवुड मूवीज़ के सीन्स को रिक्रिएट करते हुए भी देखा गया है और इसी कड़ी में उन्होंने शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान के कुछ सीन्स को रिक्रिएट किया है।
इस समय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की मूवी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने के बाद से पठान फैंस का दिल जीत रही है और अब उन्हीं फैंस में डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल हो गया है। डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख की जगह अपना चेहरा लगा दिया है।
इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए वॉर्नर ने लिखा, "वाह क्या फिल्म है, क्या आप इसका नाम बता सकते हैं?" वॉर्नर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में शाहरुख की जगह वो दिखाई दे रहे हैं जबकि इस वीडियो में बेशर्म रंग गाने की क्लिप्स को यूज़ किया गया है और दीपिका भी नजर आ रही हैं। फैंस को वॉर्नर की ये रील काफी पसंद आ रही है और वो भी मज़ेदार तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं।