David Warner ruled out of first India Test in Adelaide (Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर को पूरी तरह फिट होने के लिए और 10 दिनों की जरूरत है। अब उनकी निगाहें 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से वापसी करने पर हैं।
वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इस कारण तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वह स्पेशल इलाज के लिए सिडनी में ही हैं, जबकि बाकी टीम बुधवार को एडिलेड के लिए रवाना होगी।
वॉर्नर ने कहा, “ मुझे लगता है कि मैंने थोड़े समय में अच्छी प्रगति की है और सिडनी में रहकर पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए काम जारी रखना मेरे लिए बहुत अच्छा है।