डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए खुशखबरी,बांग्लादेश प्रीमियर लीग में इस टीम ने खरीदा
26 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के अगले सीजन में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलते हुए नजर आंएंगे। बीपीएल 2019 की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। सिक्सर्स के
26 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के अगले सीजन में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलते हुए नजर आंएंगे। बीपीएल 2019 की शुरुआत 5 जनवरी से होगी।
सिक्सर्स के सीईओ यासिर ओबैद ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ हमारा मानना है कि वॉर्नर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं खासकर टी-20 क्रिकेट में। टी-20 क्रिकेट में दबाव को कैसे झेला जाता है इसमें उन्हें महारथ हासिल है हमें उन्हें अपने ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनाकर उत्साहित हैं।”
Trending
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
गौरतलब है कि इस साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के चलते वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा हुआ है। इसके चलते उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इसके बाद वॉर्नर कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग और कैरेबियन प्रीमयर लीग में खेले।
सिक्सर्स ने इस साल नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान और सोहेल तनवीर को रिटेन किया था। साथ ही उन्होंने लिटन दास को अपने साथ जोड़ा है।