Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कप्तान, स्मिथ हटाए गए

7 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ कंधे में चोट के कारण भारत के साथ जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। डेविड वार्नर उनकी जगह टीम की कमान सम्भालेंगे। दोनों टीमों के बीच पांचों की सीरीज

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 07, 2017 • 15:36 PM
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()
Advertisement

7 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ कंधे में चोट के कारण भारत के साथ जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। डेविड वार्नर उनकी जगह टीम की कमान सम्भालेंगे। दोनों टीमों के बीच पांचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और इसका पहला मैच शनिवार को ही होना है। हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को स्मिथ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड बेहद हॉट है, जरूर देखें

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बयान के मुताबिक स्मिथ के दाएं कंधे का यहां एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि उनकी चोट गम्भीर है और उन्हें स्वदेश लौटना होगा। शुक्रवार को आयोजित अभ्यास सत्र में स्मिथ हिस्सा नहीं ले सके थे।

Trending


 हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड बेहद हॉट है, जरूर देखें

नागपुर में आयोजित पांचवें वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दाएं कंधे के बल गिर गए थे। इसके बाद उनका कंधा सूज गया था और उन्हें गेंद थ्रो करने में दिक्कत आ रही थी। स्मिथ का बाहर होना आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि स्मिथ ने बीते साल भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप के बाद से अपनी टीम के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), जेसन बेहेरेन्डोरफ़, दान क्रिश्चियन, नाथन कोल्टर-नाइल, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरीक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोनीस, एंड्रयू टाइ, एडम ज़ांपा।


Cricket Scorecard

Advertisement