Advertisement
Advertisement
Advertisement

नाथन लियोन को उम्मीद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी करेंगे डेविड वॉर्नर

ब्रिस्बेन, 16 नवंबर | आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को उम्मीद है कि उनके टीम साथी और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मजबूती से वापसी करेंगे। वॉर्नर का इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज...

Advertisement
नाथन लियोन को उम्मीद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी करेंगे डेविड वॉर्नर Images
नाथन लियोन को उम्मीद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी करेंगे डेविड वॉर्नर Images (twiiter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 16, 2019 • 08:05 PM

ब्रिस्बेन, 16 नवंबर | आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को उम्मीद है कि उनके टीम साथी और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मजबूती से वापसी करेंगे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 16, 2019 • 08:05 PM

वॉर्नर का इस साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में फॉर्म काफी रहा था, जहां उन्होंने पांच पारियों में केवल 95 रन बनाए थे। सीरीज के दौरान वॉर्नर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर सात बार आउट हुए थे। आस्ट्रेलिया को गुरूवार से यहां पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Trending

लियोन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, " डेव (वॉर्नर) एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे बाहर निकलेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे।"

उन्होंने कहा, "इसमें कोई दोराय नहीं है कि उनका एशेज निराशाजनक रहा था। लेकिन वह उस टीम का हिस्सा थे, जिसने एशेज बरकरार रखा है। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो यह एक खास है।" लियोन का मानना है कि वॉर्नर ने एशेज के अनुभव से काफी कुछ सीखा है।

ऑफ स्पिनर ने कहा, "मुझे पता है कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो वह अपने दिमाग से खेलता है। इसलिए इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह उन चीजों में से है, जिसे आपको एक चुनौती के रूप में स्वीकार करने की जरूरत है और इससे बेहतर करने की जरूरत है।"

Advertisement

Advertisement