Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ पहले टी-20 में वीज की जगह ले सकते हैं मोर्केल

डरबन, 26 सितम्बर -| भारत दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम में पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए चोटिल डेविड वीज की जगह एल्बी मोर्कल को बुलाया गया है। मोर्केल ने पिछले 18 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में

Advertisement
एल्बी मोर्कल इमेज
एल्बी मोर्कल इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 27, 2015 • 05:14 AM

डरबन, 26 सितम्बर -| भारत दौरे पर आ रही दक्षिण अफ्रीकी टीम में पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के लिए चोटिल डेविड वीज की जगह एल्बी मोर्कल को बुलाया गया है। मोर्केल ने पिछले 18 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में हिस्सा नहीं लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 27, 2015 • 05:14 AM

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, अभ्यास मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में वीज का दाहिन हाथ चोटिल हो गया। चोट के कारण वीज को छह सप्ताह मैदान से बाहर बैठना पड़ सकता है।

Trending

दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम के कप्तान फाफ दू प्लेसिस ने कहा है कि वीज का हटना टीम के लिए बड़ी क्षति है और मोर्केल के पास निश्चित तौर पर यह एक मौका है।

प्लेसिस ने कहा, "टी-20 में वीज शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी गेंदबाजी की कमी सर्वाधिक खलेगी। कप्तान की नजर से देखें तो वह किसी खजाने की तरह हैं। मध्यक्रम में वह बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं और बहुत ही शातिर गेंदबाज भी।"

इस बीच रिली रोसू को भी पैर में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ पूरी टी-20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है। रोसू हालांकि टी-20 श्रृंखला के बाद होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement