Advertisement

नकली डेविड वीज ने कहा-'पाकिस्तान शांतिप्रिय देश है', असली डेविड वीज ने दिया जवाब

न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद से क्रिकेट जगत खासतौर से पाकिस्तान फैंस और खिलाड़ियों में हलचल मची हुई है। दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for David Wiese Opened Up On Pakistan And New Zealand Matter
Cricket Image for David Wiese Opened Up On Pakistan And New Zealand Matter (Image Source: instagram)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 19, 2021 • 03:41 PM

न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद से क्रिकेट जगत खासतौर से पाकिस्तान फैंस और खिलाड़ियों में हलचल मची हुई है। दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेविड वीज के नाम से किसी ने फेक अकाउंट के जरिए पाकिस्तान की तारीफ की जिसपर डेविड ने रिएक्ट किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 19, 2021 • 03:41 PM

यूजर ने डेविड वीज के नाम से बनाए गए फेक अकाउंट के माध्यम से ट्वीट किया, 'मैंने कई देशों का दौरा किया है लेकिन पाकिस्तान को सबसे खूबसूरत और शांतिपूर्ण देश पाया है। इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तानी सेना और वायु सेना दुनिया की सबसे अच्छी फोर्स है। मैं न्यूजीलैंड से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध करता हूं। स्टे स्ट्रॉन्ग पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका की ओर से शुभकामनाएं।'

Trending

डेविड वीज ने इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, 'मैंने हमेशा पाकिस्तान में आनंद लिया है, लोग बहुत स्वागत करते हैं आपका और सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं रहा है। हालांकि, यह ट्वीट एक फेक अकाउंट से है !!' बता दें कि जब से न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान छोड़कर गई है तबसे वहां पर दुख और गम का माहौल है। पाक के क्रिकेट फैंस में मातम पसरा हुआ है और उनका दर्द छलक रहा है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पहले वनडे मैच से ठीक पहले बयान जारी कर कहा था, 'न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। अब न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी।' जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम स्वदेश रवाना हो गई थी।

Advertisement

Advertisement