न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद से क्रिकेट जगत खासतौर से पाकिस्तान फैंस और खिलाड़ियों में हलचल मची हुई है। दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेविड वीज के नाम से किसी ने फेक अकाउंट के जरिए पाकिस्तान की तारीफ की जिसपर डेविड ने रिएक्ट किया है।
यूजर ने डेविड वीज के नाम से बनाए गए फेक अकाउंट के माध्यम से ट्वीट किया, 'मैंने कई देशों का दौरा किया है लेकिन पाकिस्तान को सबसे खूबसूरत और शांतिपूर्ण देश पाया है। इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तानी सेना और वायु सेना दुनिया की सबसे अच्छी फोर्स है। मैं न्यूजीलैंड से अपने फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध करता हूं। स्टे स्ट्रॉन्ग पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका की ओर से शुभकामनाएं।'
डेविड वीज ने इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा, 'मैंने हमेशा पाकिस्तान में आनंद लिया है, लोग बहुत स्वागत करते हैं आपका और सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं रहा है। हालांकि, यह ट्वीट एक फेक अकाउंट से है !!' बता दें कि जब से न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान छोड़कर गई है तबसे वहां पर दुख और गम का माहौल है। पाक के क्रिकेट फैंस में मातम पसरा हुआ है और उनका दर्द छलक रहा है।
I have always enjoyed myself in Pakistan, the people are very welcoming and the security has never been an issue!! This tweet is however from a fake account!! https://t.co/RaRcGdfwNJ
— David Wiese (@David_Wiese) September 17, 2021