David Willey Retirement: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज़ डेविड विली (David Willey) ने अचानक विश्प कप के बीच अपने इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। विली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए ट्वीट करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। आपको बता दें कि विली मौजूदा विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे।
गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से वह सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। इंग्लैंड को 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जिस वजह से पॉइंट्स टेबल पर उनकी टीम सबसे नीचे दसवें नंबर पर है।
David Willey announces retirement from all formats of international cricket!#WorldCup2023 #CWC23 #England #Cricket pic.twitter.com/G2QIdBxoeZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 1, 2023
बात करें अगर डेविड विली की तो इस विश्व कप में इस इंग्लिश गेंदबाज़़ ने इंग्लैंड के लिए तीन मैचों में 5 विकेट झटके हैं। विली यूं तो एक तेज गेंदबाज़ हैं, लेकिन वह अपनी बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए योगदान करते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 70 ओडीआई मैच खेले हैं जिसमें वह कुल 94 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं विली इंग्लैंड के लिए विश्व कप के बचे हुए मुकाबले में कम से कम 6 विकेट जरूर झटकना चाहेंगे ताकि वह अपने 50 ओवर करियर में 100 विकेट पूरे कर सके।