David willey
World Cup 2023: बल्लेबाजों और डेविड विली की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से दी मात
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और डेविड विली की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया। वहीं पाकिस्तान ने हार के साथ किया। इंग्लैंड अब चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। पाकिस्तान इस मैच की शुरुआत में ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका था। ऐसे में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 337 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाये। उन्होंने 76 गेंद में 11 चौको और 2 छक्कों की मदद से 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जो रुट ने 72 गेंद में 4 चौको की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जॉनी बेयरस्टो ने 61 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हैरी ब्रूक ने 30(17) और जोस बटलर ने 27(18) ने रन का योगदान दिया। रुट और स्टोक्स ने 132 (131) रन की शतकीय साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हारिस रउफ ने चटकाए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट चटकाया।