Will Jacks 101 Metre Six: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जिसका छठा मुकाबला बीते रविवार (28 जुलाई) को वेल्श फायर (Welsh Fire) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लिश बैटर विल जैक्स (Will Jacks) ने इंग्लिश बॉलर डेविड विली (David Willey) को एक भयंकर मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है।
विल जैक्स ने दिखाई मसल पावर
इंग्लिश बैटर का ये छक्का ओवल इनविंसिबल्स की इनिंग की 25वीं बॉल पर देखने को मिला। वेल्श फायर के लिए डेविड विली बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने पिच पर पटककर एक शॉट बॉल डिलीवर किया था। इसके लिए विल जैक्स पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने गेंद को देखते ही आगे कदम बढ़ाए और सीधा डिप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट खेल डाला।
Just a casual 101-metre from Will Jacks #TheHundred pic.twitter.com/bihi3rgLvm
— The Hundred (@thehundred) July 28, 2024