Advertisement
Advertisement
Advertisement

Will Jacks का बल्ला बना हथौड़ा, द हंड्रेड में दे मारा 101 मीटर का मॉन्स्टर छक्का

विल जैक्स ने द हंड्रेड 2024 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में डेविड विली को 101 मीटर का भयंकर छक्का मारा जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Will Jacks का बल्ला बना हथौड़ा, द हंड्रेड में दे मारा 101 मीटर का मॉन्स्टर छक्का
Will Jacks का बल्ला बना हथौड़ा, द हंड्रेड में दे मारा 101 मीटर का मॉन्स्टर छक्का (Will Jacks 101 Metre Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 29, 2024 • 04:42 PM

Will Jacks 101 Metre Six: इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred) खेला जा रहा है जिसका छठा मुकाबला बीते रविवार (28 जुलाई) को वेल्श फायर (Welsh Fire) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लिश बैटर विल जैक्स (Will Jacks) ने इंग्लिश बॉलर डेविड विली (David Willey) को एक भयंकर मॉन्स्टर छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 29, 2024 • 04:42 PM

विल जैक्स ने दिखाई मसल पावर

Trending

इंग्लिश बैटर का ये छक्का ओवल इनविंसिबल्स की इनिंग की 25वीं बॉल पर देखने को मिला। वेल्श फायर के लिए डेविड विली बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने पिच पर पटककर एक शॉट बॉल डिलीवर किया था। इसके लिए विल जैक्स पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने गेंद को देखते ही आगे कदम बढ़ाए और सीधा डिप मिड विकेट की तरफ हवाई शॉट खेल डाला।

ये बॉल विल जैक्स के बैट के मिडिल से टकराया था यही वजह है गेंद का बैट से संपर्क होने के बाद वो बॉल सीधा 101 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी। इंग्लिश खिलाड़ी का ऐसा शॉट देख सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए और उनकी जमकर तारीफ करते नज़र आए। आपको बता दें कि इस मैच में विल जैक्स ने 15 बॉल पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से ओपनिंग करते हुए तूफानी अंदाज में 25 रनों की पारी खेली थी।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इस मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स के लिए विल जैक्स (25) के अलावा डेनोवन फरेरा (30) और सैम करन (20) ने कुछ अच्छे रन बनाए और टीम का स्कोर 113 रन तक पहुंच गया। इसके जवाब में वेल्श फायर की टीम 100 बॉल पर सिर्फ 103 रन ही बना सकी और आखिर में ये मैच 10 रनों के अंतर से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement